October 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  बिधनू थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा यातायात हादसा हुआ। शम्भुआ आरओबी के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद घाटमपुर-कानपुर मार्ग पर दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात पुलिस की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को हाइवे से हटाने का काम शुरू किया। हालांकि, सागर हाइवे पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव होने के कारण यातायात की स्थिति दोपहर बाद तक सामान्य नहीं हो पाई।

कठेरुआ, हरबसपुर, बिधनू नहर और रमईपुर क्षेत्र में वाहन धीमी गति से चलते रहे। इस दौरान सागर हाइवे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके दोनों ट्रकों को हटाकर यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया है।

Related News