July 12, 2025

—एक को बचाया तो दूसरे की तलाश करते रहे गोताखोर।

संवाददाता 

कानपुर ।  शुक्रवार को आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए दो किशोर गंगा में स्नान करने के दौरान तेज बहाव में फंसकर डूब गए। आसपास मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने एक किशोर को बाहर निकाला, जबकि दूसरे किशोर का कोई पता नहीं चल सका। 

मौके पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता नहीं मिल सकी ।

कर्नलगंज के लुधौरा निवासी राजमिस्त्री विदेशी का 16 वर्षीय बेटा कृष्णा आठवीं का छात्र है। परिवार में मां सीमा, बड़ा भाई ऋषि व छोटी बहन खुशी है। मौसरे भाई दीप ने बताया कि कृष्णा शुक्रवार सुबह मुहल्ले में रहने वाले दोस्त अजय के साथ आनंदेश्वर मंदिर दर्शन करने की बात कह कर घर से निकला था। दर्शन के बाद कृष्णा और अजय परमट घाट में गंगा स्नान करने पहुंचे। इस दौरान गहराई और तेज बहाव के चपेट में आने से अजय और कृष्णा डूबने लगे।चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने अजय को गंगा से बाहर निकाल कृष्णा की खोजबीन शुरू की, लेकिन कई  घंटे बीत जाने के बाद भी कृष्णा का कोई सुराग नहीं लग सका। 

सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्वालटोली पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों के मना करने के बावजूद किशोर गंगा में नहाने पहुंच गए थे। पुलिस के अनुसार अजय नाम के किशोर को बचा लिया गया है जबकि लापता किशोर कृष्णा की तलाश की जा रही है।