August 7, 2025

संवाददाता

कानपुर।  घाटमपुर में उस्मानपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर है। इसलिए बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाया जा रहा था। अचानक स्कूल परिसर में स्थित महुआ का पेड़ गिर गया।
पेड़ के नीचे दबने से दो बच्चे घायल हो गए। दोनों घायल बच्चे घाटमपुर तहसील क्षेत्र के टीकरी गांव में रहने वाले पांचवीं कक्षा के छात्र कन्हैया और रवि के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह और एबीएसए राजेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों छात्रों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे। एबीएसए राजेंद्र कुशवाहा स्वयं घायल बच्चों को अस्पताल लेकर गए हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से अन्य सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा है।