December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर कस्बे के मुरादनगर मोहल्ले में हुई मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। घटना में दो सगी बहनों को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मुरादनगर निवासी रिंकी पुत्री रामबाबू सुबह घर के बाहर अपनी बकरी बांध रही थी। इसी दौरान पड़ोसी लाली पत्नी पिंटू व दीपाली पुत्री पिंटू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। रिंकी के विरोध करने पर पिंटू पुत्र रामकुमार मौके पर पहुंच गया और रिंकी व उसकी बहन पिंकी पर हमला बोल दिया।
इसी बीच पिंटू का भाई जीतू छत पर चढ़ गया और बहनों पर ईंटें चलाने लगा। जब विरोध हुआ तो वह नीचे आकर लाठी लेकर दोनों बहनों पर टूट पड़ा। आरोप है कि हमलावरों ने रिंकी व पिंकी के बाल पकड़कर घसीटा, नाखूनों से चेहरे नोच डाले और गर्दन दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल बहनों ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनो घायल बहनों को उपचार के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल व आरोपियों की तलाश शुरू की।