December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नगर में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पहली घटना हनुमंत विहार थानाक्षेत्र की है, जहां स्कूटी सवार टेलर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी घटना बिधनू थानाक्षेत्र की है, जहां रेहड़ी दुकानदार को पीछे से तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने के दौरान दुकानदार की रास्ते में मौत हो गई। हादसों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भिजवाया।

विश्वबैंक बर्रा निवासी जगन्नाथ सिंह ने बताया कि उनका  बेटा शिवम सिंह कपड़े सिलाई का काम करता था। वह काम के सिलसिले में स्कूटी से बख्तौरीपुरवा गया था, वहां से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर हनुमंत विहार पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। 
मूलरूप से घाटमपुर कटरी निवासी रमेश पत्नी पुष्पाा, दो बेटे अखिलेश व प्रियांशु के साथ बिधनू के औंधा गांव में किराए के मकान पर रहते थे। बेटे अखिलेश ने बताया कि पिता गोलगप्पे का ठेला लगाते थे। दोपहर 3 बजे ठेला लेकर जा रहे थे, तभी कानपुर–सागर हाईवे स्थित माधवबाग के पास रमईपुर से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह आगे चल रहे ई–रिक्शा में जा टकराए। सिर और सीने में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।