आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में धरमंगदपुर स्थित बंबा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बंबा में गिर गई। हादसे में सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है। राहगीरों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पतारा में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना में घायलों की पहचान शिवम पुत्र राजेश निवासी अज्ञात व रूपेश पुत्र अज्ञात निवासी पुखराया कानपुर देहात के रूप में की गई।
जबकि मृतकों में रामू उर्फ़ वीरेंद्र पुत्र सुखलाल निवासी इस्माइलपुर थाना रेवना कानपुर नगर व राहुल पुत्र कुशल पाल सिंह चौहान निवासी न्यू आजाद नगर थाना सेन पश्चिमपारा कानपुर नगर रहे।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि सभी कार सवार शादी समारोह में जा रहे थे। बीच रास्ते में सभी सड़क हादसे का शिकार हो गए।