October 17, 2025

आ. सं.
कानपुर।  नौबस्ता में हाईवे पर एक तेज रफ्तार पार्सल ले जा रहा तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक में पीछे से घुस गया। हादसे में डीसीएम में आगे बैठे कानपुर देहात के दो लोगों की मौत हो गई। दोनों बतौर सवारी बैठकर फतेहपुर जा रहे थे, इस हादसे में दोनों की जान चली गई। जबकि डीसीएम चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने हादसे के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में कानपुर देहात से प्रयागराज की ओर जाने वाले हाईवे पर नौबस्ता के ऊपर तेज रफ्तार डीसीएम एक ट्रक में घुस गया। इस टक्कर में डीसीएम गाड़ी में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर हनुमंत विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतकों की शिनाख्त कानपुर देहात मंगलपुर के ग्राम हिसावा के रहने वाले बृजेश पांडेय और रुरवा सुल्तानपुर बेराजोर गजनेर अकबरपुर कानपुर देहात निवासी रंजीत के रूप में हुई है।
दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है। दोनों ही व्यक्ति डीसीएम में सवार थे। वाहन चालक गाड़ी छोड़कर चला गया है। दोनों शवों को हैलट मोर्चरी में रखा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को टोचन कराकर थाना हनुमंत विहार में खड़ा करवाया गया है। हादसे के बाद करीब दो घंटे तक हाईवे का यातायात बाधित रहा। कड़ी मशक्कत से पुलिस ने गाड़ी हटवाई तब जाकर राहत मिल सकी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *