March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  दो अलग अलग सड़क हादसों में एक महिला और एक राजा भाषा विभाग के संविदा कर्मी की मौत हो गई। महिला महाशिवरात्रि पर गंगा नहाने निकली थी और संविदा कर्मी दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए निकला था। दोनों के शवों का पंचयातनामा भरने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पहले मामले में अर्रा केडीए कॉलोनी निवासी अनिल निगम एलआईसी एजेंट है। परिवार में पत्नी अनुपम निगम और बेटा अलौकिक है। अनिल ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर उनकी पत्नी पड़ोसी अनमोल तिवारी के साथ बाइक से गंगा नहाने अटल घाट जा रही थी। रास्ते में दासु कुआं के पास हमीरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण वह सड़क पर गिर पड़ी।
ट्रक चालक ने भागने के प्रयास में उनके ऊपर से पहिया चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल भेजा। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
हनुमंत विहार इंस्पेक्टर ने बताया कि इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया । ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे मामले में मूलरूप से प्रयागराज के कोरांव निवासी कृष्ण मुरारी मौर्य दिल्ली में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग में संविदा कर्मी के तौर पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि दिल्ली में वह पत्नी बबिता व डेढ़ साल की बेटी के साथ रहता था।
कृष्ण मुरारी मौर्य दोस्तों संग प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के लिए बाइक से निकला था। परिजनों को सूचना मिली कि कृष्ण की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि बेटे की मौत के बाद उसके साथ गए साथियों का कुछ अता-पता नहीं चल रहा है।