
संवाददाता
कानपुर। सुजातगंज इलाके में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोहरे में बेकाबू इनोवा कार ने दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई।
यह घटना थाना रेलबाजार क्षेत्र के सुजातगंज में सुबह करीब 7 बजे हुई। श्यामनगर निवासी कार चालक इम्तियाज अपनी इनोवा से श्यामनगर रोड से सुजातगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर जा रहे साइकिल सवार प्रशांत झा और शैलेश को कुचल दिया। इसके बाद कार ने एक ई-रिक्शा और दो अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों साइकिल सवारों और घायल कार चालक को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्रशांत झा और शैलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि कार चालक इम्तियाज की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।






