December 12, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चकेरी स्थित कोयला नगर के पास सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। रात में दोनों भाई  मोटरसाइकिल से शादी में जाने के लिए निकले थे। कोयला नगर के पास पीछे से एक ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। बाइक आगे खड़े एक ट्रक से भिड़कर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवो  को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। 
गम्भीरपुरवा पनकी निवासी मोहित पासवान और सत्यम पासवान दोनों चचेरे भाई थे। दोनों रात मोटरसाइकिल से औंग जाने के लिए निकले थे। वहां पर उन्हें एक शादी समारोह में शामिल होना था। कोयला नगर के पास इनकी बाइक में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वो आगे खड़े ट्रक में भिड़े और उसके बाद डिवाइडर से टकरा गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मोहित के परिवार में पिता सुरेन्द्र पासवान, मां रन्नो के अलावा चार और भाई है। जिनमें गोलू, अमित, सुमित और महेन्द्र भी छोटे मोटे काम करके परिवार में आर्थिक तौर पर सहयोग करते हैं। 

मृतक सत्यम के परिवार में पिता वीरेन्द्र, मां अनीता के अलावा तीन भाई अरुण, सुंदरम और लवकुश है। मृतक सुरेन्द्र और सत्यम दोनों ही दिहाड़ी मजदूर थे। दोनों ही अपने घरों में कमाई के साथ सहयोग करते थे।
इंस्पेक्टर चकेरी के मुताबिक ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिवार की तरफ से जो भी तहरीर दी जाएगी उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।