January 31, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
साकेत नगर डब्लू वन ब्लॉक में जर्जर हाईटेंशन लाइन गिरने से दो कारें जलकर खाक हो गईं। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने आग लगी देखी तो मालिक और फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी, हालांकि जब तक फायर ब्रिगेडकर्मी पहुंचे, तब तक कारें जलकर नष्ट हो चुकी थीं।
लाल कालोनी निवासी शोएब अहमद की साकेत नगर में आरिस कार बाजार के नाम से पुरानी कारों की खरीद फरोख्त का व्यापार है। शोएब ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व दुकान में कानपुर देहात के अकबरपुर के एएस इंटरप्राइजेज के अखिलेश की बोलेरो गाड़ी और जाजमऊ निवासी मुशीर अहमद लारी की हांडा सिटी कार बिकने के लिए आई थी।
दोनों दुकान के बाहर खड़ीं थीं, सूचना मिली कि कारों में आग लग गई है। पहुंचने पर ऊपर से गुजरी एचटी लाइन कारों के ऊपर पड़ी थी। कारें धू-धू कर जल रही थीं। आग ने प्लास्टिक शेड को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। शोएब के मुताबिक, सीएम ग्रिड सड़क का निर्माण चल रहा है, जिसके ठेकेदार ने दो दिन पहले आसपास के पेड़ों को कटवाया था, जिससे बिजली लाइन और ढीली हो गई थी। 

किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग बुझवा दी है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।