
संवाददाता
कानपुर। साकेत नगर स्थित फर्स्ट क्राई प्री स्कूल में क्लास का गेट खोलने पर टीचर ने ढाई साल की बच्ची को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटा। क्लास में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई। छुट्टी पर बच्ची को लेने पिता पहुंचे, तो बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान मिले। गाल से खून निकल रहा था। इसके बाद सहमी बच्ची ने मां को पूरी बात बताई।
परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो टीचरों ने आरोप साथी छात्र पर डालने का प्रयास किया, लेकिन फुटेज की जांच में सारी घटना खुल कर सामने आ गई। पीड़ित ने किदवई नगर थाने में स्कूल प्रबंधक व शिक्षिकाओं के खिलाफ शिकायत की।
साकेत नगर निवासी आकाश गोयल ने बताया कि उन्होंने अपनी ढाई साल की बेटी आव्या गोयल का साकेत नगर स्थित फर्स्ट क्राई प्री स्कूल में एडमिशन कराया था। कुछ दिनों से बेटी स्कूल जाने से मना कर रही थी। जब वह दोपहर में बेटी को स्कूल लेने गए तो काफी देर टीचरों ने नहीं भेजा।
शक होने पर शिकायत की तो 15 मिनट बाद उसे बाहर लाए। आकाश ने बताया कि बेटी के चेहरे में उंगलियों के निशान थे, और गाल पर खून जमा था। टीचरों से शिकायत की तो उन्होंने बताया कि क्लास के एक बच्चे ने मारा है। स्कूल संचालक नयन मिश्रा से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा, तो उन्होंने फोन पर फुटेज भेजने की बात कही।
आकाश ने बताया कि बेटी से पूछने पर उसने बताया कि वह क्लास से बाहर जाने का प्रयास कर रही थी, जिस पर टीचर ने उसकी पिटाई कर दी।
इसके बाद शाम को स्कूल की टीचर ट्विंकल और वर्षा बेटी के लिए गिफ्ट लेकर आई थी और उन्होंने कहा कि एक नई टीचर स्कूल में आईं है, जिन्होंने बच्ची को पीटा था।
स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की देखे गए तो ट्विंकल और वर्षा बेटी पर थप्पड़ों की बौछार करती हुई कैद हो गईं। फुटेज में सामने आया कि बच्ची क्लास का गेट खोलने का प्रयास कर रही है, जिस पर टीचर उसका हाथ पकड़ कर घसीट लेती है, और एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है, इसके बाद जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई करती हैं।
पीड़ित ने किदवई नगर थाने में स्कूल प्रबंधन नयन मिश्र और दोनों टीचरों के साथ हेल्पर के खिलाफ शिकायत की है।
किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।






