July 9, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  शोहदे से परेशान होकर इंटर की छात्रा ने जान दे दी। गोविंद नगर में घर में दुपट्टे के फंदे से लटका उसका शव मिला। परिजनों ने बताया कि रात में एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ घर के नीचे आया था और छत पर सिंदूर की डिब्बी भी फेंकी थी। फिर छात्रा को फोन पर धमकाते हुए कहा था कि अपनी मांग में मेरे नाम का सिंदूर सजा ले, वरना तेरे बाप और भाई को मार डालूंगा। इसके बाद परेशान होकर छात्रा ने हाथ पर आरोपी का नाम और मोबाइल नंबर लिखकर फांसी लगा ली।
गोविंद नगर के रामआसरे नगर में रहने वाले किशोर कुमार झा घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं। परिवार में पत्नी सोनी, बेटे आशीष, सत्यम और शिवम हैं। उनकी 18 साल की बेटी खुशी झा इंटरमीडिएट की छात्रा थी। इसके साथ ही वह एसएससी की तैयारी भी कर रही थी। बड़े भाई आशीष ने बताया कि हरिजन कॉलोनी में रहने वाला गुलशन नाम का युवक बहन को परेशान करते हुए शादी का दबाव बना रहा था।
मृतका के भाई ने बताया कि बहन खुशी ने डेढ़ महीने पहले हम लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मां ने गुलशन के घर जाकर उनके परिवार वालों से शिकायत की। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद गुलशन फिर खुशी को परेशान करने लगा। कल रात गुलशन अपने कुछ साथियों के साथ घर के नीचे आया। छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंकने के बाद खुशी को फोन करके शादी का दबाव बनाया।
गुलशन ने बहन को फोन पर धमकाते हुए कहा था कि मुझसे शादी कर लो, नहीं तो तुम्हारे पिता और भाई को जान से मार दूंगा। भाई ने कहा कि ये बाते रो-रोकर खुशी ने घर वालों को बताई। इसके बाद मां ने उसे काफी समझाया। अगले दिन शिकायत की बात कही। कुछ ही देर में खुशी फर्स्ट फ्लोर पर अपने कमरे में चली गई।
घर के लोग ग्राउंड फ्लोर पर थे। तभी करीब रात 10 बजे ऊपर छत से कंघी नीचे आकर गिरी। इतने में मां ने पड़ोस के बच्चे को कंघी लेकर छत पर रख आने को बोला। बच्चा छत पर गया तो कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर स्टूल जमीन पर पड़ा था और खुशी दुपट्‌टे से फंदे पर लटकी थी। बच्चा दौड़कर नीचे आया और खुशी की मां को बताया।
फिर परिवार के लोगो ने खुशी को नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मां ने बताया कि आज ही खुशी ने पढ़ाई के लिए डेढ़ हजार रुपए का चश्मा बनवाया था और किताबें खरीद कर लाई थी।
सूचना पर गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। कमरे में सिंदूर की डिब्बी मिली है। परिजनों ने आरोपी गुलशन के खिलाफ तहरीर दी है। 

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुलशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।