March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
बिधनू में एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई है। मझावन निवासी 28 वर्षीय अमित गुप्ता ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर जान दे दी। वह पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान था।
अमित अपनी पत्नी निशा के साथ आधार कार्ड में सुधार करवाने गल्ला मंडी गया था। रास्ते में पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोपहर करीब ढाई बजे निशा अकेले घर लौट आई। इसके बाद अमित ने सेंट्रल स्टेशन जाकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
जीआरपी पुलिस ने मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव लेकर मझावन पहुंचे, तो सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मझावन चौकी पहुंच गए। वहां शव रखकर प्रदर्शन करने लगे।
परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही निशा रोज अमित से झगड़ा करती थी। उन्होंने पत्नी निशा और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारी निशा और उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे । 

मौके पर बिधनू और सेनपश्चिमपारा पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया ।