
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। फतेहपुर से लोहे के गाटर लेकर जा रहे ट्राले की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में ट्राला चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ।
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे महाराजपुर थाना के सामने कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रहे ट्राला चालक को समझ नहीं आया और वह ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राले में लदे लोहे के गाटर केबिन को फाड़कर आगे निकल आए।
गाटर की चपेट में आने से ट्राला चालक केबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिचालक को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
पुलिस ने घायल परिचालक को ट्राले से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस व एनएचएआई टीम ने जल्द ही आवागमन सुचारू करा दिया। महाराजपुर पुलिस के मुताबिक मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।