
संवाददाता
कानपुर। रामादेवी फ्लाईओवर पर क्रेन में तैनात प्राइवेट कर्मियों द्वारा ट्रक चालक से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। ट्रक चालक मुकेश कुमार ने बताया कि वह ट्रक लेकर लखनऊ से जालाैन जा रहे थे। पहियों में ईंट-पत्थर फंसे होने पर रामादेवी फ्लाईओवर पर गाड़ी रोक कर उसे निकालने लगे, तभी क्रेन नंबर-6 पर सवार दो प्राइवेट कर्मी आए। प्राइवेट कर्मियों ने गाड़ी सीज करने के साथ 20 हजार के चालान करने की बात कही। आराेप है कि मना करने पर उन्होंने आरटीओ की क्रेन बताई। इसके बाद कार्रवाई न करने की बात कहते हुए 10 हजार रुपए की मांग की। असमर्थता जताने पर युवकों ने 5 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित का आरोप है कि 5 हजार देने के बाद क्रेन सवार लोगों ने ट्रक को जाने दिया। अवैध वसूली के बाद पीड़ित मुकेश ने वीडियो वायरल कर आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। पूर्वी प्रथम जोन के टीआई समीर जावेद खान ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। फिलहाल, पीड़ित के साथ अगर ऐसी घटना हुई है तो वह संबंधित थाने व आलाधिकारी से शिकायत करके कार्रवाई करवाएगें।