July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। यूपीएससी में 21वीं रैंक हासिल करने वाले अंडर ट्रेनी आईपीएस दिव्यांक गुप्ता रविवार को हैदराबाद से सीधे अपने घर पहुंचे। यहां पर उनका क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों ने मिलकर भव्य स्वागत किया। ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। घर के बाहर लोगों ने ढोल बजाकर जमकर डांस किया।
दिव्यांक ने 2014 में श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर से हाईस्कूल की परीक्षा पास की। इसके बाद 2016 में 90 फीसदी अंकों के साथ इंटर पास किया और उसी साल जेईई क्लियर करके आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया।

दिव्यांक पढ़ाई में हमेशा से ही अव्वल रहे हैं। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में आईपीएस बनने में सफलता हासिल करी और पांचवें प्रयास में यूपीएससी में 21वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर किया है।
दिव्यांक के पिता दिनेश चंद्र गुप्ता किराना व्यापारी है। मां शशी गुप्ता हाउस वाइफ हैं। मां शशि ने घर पहुंचते ही बेटे का स्वागत तिलक लगाकर और अपना आशीर्वाद देकर किया। क्षेत्रीय लोगों ने दिव्यांक का फूल माला से स्वागत किया।
इन दिनों दिव्यांक हैदराबाद में आईपीएस ट्रेनिंग पर थे। दिव्यांक ने बताया कि उसी दौरान यूपीएससी का रिजल्ट आया, तब मुझे पता चला कि मैंने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं। यूपीएससी की परीक्षा को लेकर काफी समय से तैयारी कर रहा था। इस बार पूरी उम्मीद थी कि परीक्षा पास कर लूंगा।