
संवाददाता
कानपुर। छठ पूजा के अवसर पर 27 और 28 को कल्याणपुर-पनकी रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
पनकी चौकी से कोई भी वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार, गंगागंज कॉलोनी से पनकी नहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को भी रोका जाएगा। स्थानीय निवासियों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने पनकी नहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर यातायात योजना पर चर्चा की और इसे अंतिम रूप दिया।
एडीसीपी के अनुसार, पनकी चौकी से आगे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को अर्मापुर होकर गुजरना होगा। पनकी की ओर से भी कोई वाहन पनकी नहर तक नहीं आ पाएगा। वाहनों के लिए अर्मापुर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, साथ ही सड़क के किनारे भी पार्किंग स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं।






