July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर एक तरफ कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अथक प्रयास कर रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी इस बात पर जोर दे रही है कि कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल बना दिए जाए।

इसके अलावा कार्यक्रम के कारण आम लोगों को ट्रैफिक से कोई समस्या उत्पन्न न हो। ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास दो हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की है।

एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। ट्रैफिक स्मूथ चले और किसी को परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है।

एडीसीपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के आसपास 24 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। जिनमें दो पहिया वाहनों की अलग, चार पहिया की अलग और आने वाली बसों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दो हजार वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल के आसपास की जा सकेगी।

पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक प्रधानमंत्री जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे वहां पर रास्ते में हर 35-40 मीटर की दूरी पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहेगी। 

कार्यक्रम के समय पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा। डायवर्जन भी ऐसा रखा गया है जिससे आम लोगों को समस्या न हो।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान  जारी किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही प्लान जारी कर दिया जाएगा। सभी रूटों पर निरीक्षण करने के बाद ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को तैयार किया गया है।