October 23, 2024

कानपुर। बिजली विभाग के लिए कार्य कर रहा ट्रैक्टर चालक एचटी लाइन की चपेट में आ गया। साथ काम कर रहे मजदूर आनन-फानन में एंबुलेंस से ट्रैक्टर चालक को लेकर बिधनू सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बिधनू थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए  थाने में तीन घंटे तक डटे रहे। मौके पर पहुंचे एसडीओ और जेई ने दो लाख रुपए की चेक देने के साथ दस लाख रुपए बीमा कंपनी से दिलवाने की बात कही है। जेई के आश्वापसन दिए जाने के बाद परिजन मान गए हैं। पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव निवासी 32 वर्षीय लाल जी पासवान ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपना निजी ट्रैक्टर बीते कुछ महीनों से बिजली विभाग के ठेकेदार के यहां लगा रखा था। जिसमें वह स्वयं ड्राइवरी करते थे। एचटी लाइन का काम वर्तमान में भारु सबस्टेशन के अंतर्गत शाहपुर गांव के पास चल रहा था।गुरुवार दोपहर लाइन डालने का काम शाहपुर बंबे की तरफ चल रहा था। इसी बीच लाल जी ट्रैक्टर चला रहे थे। तभी नई एचटी लाइन के नीचे से गुजरी एलटी लाइन जोकि ट्यूबवेल के लिए निकली थी। उसके करंट की चपेट में आ गए और देखते ही देखते वो ट्रैक्टर से नीचे जमीन पर जा गिरे।वहां मौजूद लेबर और ठेकेदार आनन फानन उन्हें एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर बिधनू थाने में तीन घंटे तक डटे रहे। जिसके बाद बिधनू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। परिजनों और बिजली विभाग के बीच आपसी समझौता हुआ है।