July 31, 2025

संवाददाता

कानपुर। आज भी दिन में बारिश के पूरे आसार रहेंगे। बुधवार को दिन में हुई बारिश के बाद करीब 5 से 6 डिग्री पारा गिरा है। शाम को मौसम काफी सुहाना हो गया । वहीं, गुरुवार को फिर से बारिश के पूरे आसार है। दिन के साथ-साथ रात में ज्यादा बारिश हो सकती हैं।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 91 प्रतिशत, न्यूनतम आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज किया गया।
हवा की औसत गति 4.3 किमी प्रति घंटा के हिसाब से दक्षिण से पूर्व दिशा की ओर रही। 4.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
डॉ. पांडेय ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 4 दिनों मे हल्के बादल रहने के कारण 4 अगस्त तक तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 31 जुलाई को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।