March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
साढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भीतरगांव चौकी के अंतर्गत कुम्हड़िया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में बाइक सवार रैपुरा गांव निवासी अरुण और उसके दोस्त पवन तथा मिर्जापुर निवासी गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक भीतरगांव की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।