
संवाददाता
कानपुर। कमिश्नरेट की चौबेपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और इनके पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।
उपनिरीक्षक आनंद पांडे की टीम ने गश्त के दौरान बिठूर रोड अंडरपास के निकट से तीनों को पकड़ा था। इनके पास बिना नंबर की बाइकें थीं। जब पुलिस ने इनसे कागज मांगे तो ये एक भी बाइक के कागज नहीं दिखा सके।
पुलिस थाने लाकर पूछताछ की गई तो तीनों चोर निकले। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, पकड़े गए शातिरों में हिमांशु गौतम ककराह, नीतेश कुशवाह बेराह पुरवा चौबेपुर और दीपक गौतम संडीला हरदोई के रहने वाले हैं।
ये तीनों युवक गेस्ट हाउस और बाजारों से बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद इन्हें दूसरे जिलों में बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से तीन बाइकें बरामद की हैं।