
संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित 2 मंजिला मकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर तीन किराएदारों के कमरों के ताले तोड़कर करीब 9 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी तब हुई जब सभी किराएदार रात में काम से घर लौटे। उन्होंने देखा कि उनके कमरों के ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
जाजमऊ के जेके कॉलोनी निवासी कमलेश चंद्र मिश्रा का सफीपुर प्रथम में दो मंजिला मकान है। इस मकान में तीन किराएदार परिवार रहते हैं। पहली मंजिल पर उर्मिला सब्बरवाल रहती हैं। वह चाय की दुकान चलाती हैं। दूसरी मंजिल पर मुस्कान अपने पति संतोष और बेटे हिमांशु के साथ रहती हैं। हिमांशु हरजेंदर नगर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करते हैं, जबकि उनकी मां टेनरी में काम करती हैं।
वहीं सीमा अपने बेटे हिमांशु के साथ रहती हैं। मुस्कान का ब्यूटी पार्लर है और संतोष चूड़ी की दुकान में काम करते हैं। सभी किराएदार अपने-अपने काम पर गए थे, उस समय घर के मेन गेट पर ताला लगा था। रात को जब ये लोग वापस लौटे तो मेनगेट और कमरों के ताले टूटे मिले।
उर्मिला के घर से करीब 50 हजार रुपए नकद और गहनों समेत ढाई लाख रुपए का सामान, सीमा के कमरे से 50 हजार रुपए नकद और कुछ कीमती कपड़े, जबकि मुस्कान के कमरे से 30 हजार रुपए नकद और पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए।
चकेरी थाने के इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है। खास बात यह है कि मेनगेट का ताला मौके से गायब है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोर कोई जानकार व्यक्ति हो सकता है, जिसे मकान में आने-जाने वाले लोगों की दिनचर्या की पूरी तरह जानकारी थी।
फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ पूछताछ कर रही है। मकान मालिक और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।