July 9, 2025

संवाददाता

कानपुर। थाना महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम तिलशहरी से 27 जून को तीन किशोरियां लापता हो गई थीं। इनमें दो सगी बहनें और एक चचेरी बहन थी। लोक लाज के कारण परिजन पहले खुद ही तलाश करते रहे। बाद में उन्होंने महाराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
किशोरियों के पास एक मोबाइल फोन था। इस फोन से कानपुर देहात के एक युवक से लगातार संपर्क हो रहा था। पुलिस ने फोन की लोकेशन के जरिए किशोरियों का पता लगाया। तीनों राजस्थान के भीलवाड़ा की एक फैक्ट्री में मिलीं।
वहीं महाराजपुर पुलिस ने किशोरियों को वहां से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार, तीनों किशोरियां घर से नाराज होकर निकल गई थीं। परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित को गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजस्थान के भीलवाड़ा से तीनों किशोरियों को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया। किशोरी के परिजन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते है, इसलिए पुलिस ने इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की।