
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज में इस सत्र से तीन नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के प्रयासों से चार वर्षीय बैचलर इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी दो वर्षीय मास्टर एंड मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी में और दो वर्षीय मास्टर इन ऑप्टोमेट्री के नए पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहे हैं। यह नए पाठ्यक्रम रोजगार की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए सहमति प्रदान कर दी है।
स्कूल के निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने से विभाग समाज को स्वस्थ रखने की अपने भूमिका को और अधिक जिम्मेदारी से निर्वहन कर सकेगा। उन्होंने बताया कि चार वर्षीय बैचलर इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी में 40, दो वर्षीय मास्टर एंड मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी एवं दो वर्षीय मास्टर इन ऑप्टोमेट्री कोर्स में 30, 30 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।