
आ स. संवाददाता
कानपुर। बहुजन समाज पार्टी ने अपने तीन पूर्व जिलाध्यक्षों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया है । इनमें संजय गौतम, आनंद कुरील और प्रवेंद्र शामिल हैं।
संजय को कुछ दिन पहले ही जिलाध्यक्ष बनाया गया था और दो दिन बाद हटा दिया गया था। पार्टी के वर्तमान महानगर अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया है कि इन दोनों को पार्टी की ओर से कई बार चेतावनी दी गई लेकिन सुधार नहीं होने पर पार्टी प्रमुख की ओर निष्कासन का फैसला लिया गया।
इसी तरह कानपुर देहात इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद संखवार ने बताया है कि पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवेंद्र संखवार पिछले कुछ समय से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे। इस वजह से उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है।