
आ स. संवाददाता
कानपुर। नवाबगंज क्षेत्र में फ्लैट की डिमांड पूरी नहीं होने और संतान नहीं होने पर 9 साल बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पहले पत्नी को छोड़कर विदेश चला गया, वहां से लौटकर आया तो दहेज में फ्लैट नहीं देने और संतान नहीं होने की बात कहकर तीन तलाक दे दिया। शातिर ने पहली शादी को छिपाकर दहेज के लालच में दूसरा निकाह किया था। नवाबगंज पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज में रहने वाली रिजवाना ने बताया कि उनका बस्ती के रुदौली मिसरौलिया भईया ग्राम मुग्राहा निवासी अब्दुल्ला सिद्दीकी उर्फ अब्दुल कलाम से मार्च 2015 में निकाह हआ था।
निकाह के बाद कुछ समय बाद पति नौकरी का झांसा देकर पांच साल के लिए सऊदी अरब चला गया था। इस दौरान उन्हें पता चला कि वह पहले से ही शादी शुदा है और उनके दो लड़के व दो लड़कियां है। इस दौरान रिजवाना ने कई बार फोन पर बात करने और संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वह फोन पर भी बात नहीं करता था। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका पति भारत आ गया है और अपने गांव में रह रहा है।
परिवार वालों के कहने पर वह 26 जनवरी 2025 को आया और झगड़ा करते हुए उससे मारपीट करना शुरु कर दिया। साथ ही कहने लगे कि तुमसे एक फ्लैट की मांग की थी जो तुमने नहीं दिया। संतान नहीं होने का भी ताना मारते हुए कहा कि अब तुम्हारा खर्चा नहीं उठा पाऊंगा। यह बात कहते हुए अपने परिवार के सदस्यों के सामने उसने तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता के अनुसार पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध है वह उन्हें तीन तलाक देकर सऊदी अरब जाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।