
आ स. संवाददाता
कानपुर। पनकी में दिन दहाड़े फ्लैट में घुसकर तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस तीनों बदमाशों तक पहुंची, पुलिस लूट की इस वारदात को संदिग्ध बता रही थी, लेकिन खुलासा होने पर पुलिस अफसर भी दंग रह गए।
तीन युवक दिन दहाड़े कारोबारी का फ्लैट खटखटा कर घुसे और वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि शिवालिक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले डिब्बा कारोबारी वेद प्रकाश के घर में 16 अप्रैल को दिन दहाड़े तीन बदमाश दरवाजा खटखटा कर घुसे और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
वेद प्रकाश इस दौरान अपने कारखाने में थे। दो नकाबपोश बदमाश दोपहर 2:40 बजे आए और उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। घर पर अकेले मौजूद उनकी पत्नी भावना ने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही बदमाश भावना को धक्का देकर घर के अंदर दाखिल हो गए। लुटेरों ने भावना के सिर पर तमंचा लगाकर उनकी चेन लूट ली।
तमंचे के बल पर वह भावना को बेडरूम में ले गए। जहां दुपट्टे से गला दबाकर घर में रखे अन्य गहनों को लेकर पूछताछ भी की। लेकिन सफलता न मिलने पर दोनों आरोपी फरार हो गए। दो बदमाश भीतर थे, जबकि एक बाहर से निगरानी कर रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश भाग निकले थे।
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवको को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी वेस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस लूटकांड का खुलासा किया।