March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। सीए संस्थान की केंद्रीय और क्षेत्रीय परिषद  चुनाव के लिए शुक्रवार से मतदान जारी है। दो हजार से अधिक मतदाता होने के कारण शहर में दो दिन तक  मतदान कराया जा रहा है। 22 दिसंबर को इस चुनाव के परिणाम आ सकेंगे।
कानपुर में सीए संस्थान की केंद्रीय और क्षेत्रीय परिषद  चुनाव का शुक्रवार से मतदान शुरू हो गया है। नगर के मर्चेंट चैंबर सभागार में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक वोट डाले जा रहे है । शनिवार को भी वोट डाले जायेंगे।

सीए संस्थान की केंद्रीय और क्षेत्रीय परिषद के लिए शहर से तीन-तीन दावेदार हैं। नगर के 2408 चार्टर्ड एकाउंटेंट इस चुनाव में अपना वोट डालेंगे। आगामी चार साल के  लिए ये परिषद सदस्य चुने जाएंगे।
केंद्रीय परिषद में छह और क्षेत्रीय परिषद में 12 सदस्य चुने जाते हैं। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के सीए शामिल होते हैं। कुल 78 हजार सीए इन राज्यों में हैं। 
केंद्रीय परिषद के लिए शहर से दीप कुमार मिश्र, अभिषेक पांडेय और अतुल मेहरोत्रा चुनाव मैदान में हैं। जबकि क्षेत्रीय परिषद के चुनाव में अंकुर गोयल, ज्ञान प्रकाश गुप्ता और पंकज पाठक अपना भाग्य आजमा रहे हैं।