March 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  प्लॉट कब्जाने का एक  मामला सामने आया है जिसमें कब्जा करने वाले आरोपियों में महिलाए भी शामिल है, जो पीड़ित को धमकी दे रही है कि अगर प्लॉट उसे नहीं दिया, तो झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसा देगी। पीड़ित ने इस मामले में बाबूपुरवा थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी है।
एन ब्लॉक किदवई नगर निवासी अभय राज सिंह के मुताबिक नयापुरवा में उनका एक प्लॉट है । उनके प्लाट पर पहुंचकर दीपक यादव, तुषार शुक्ला, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, एकता यादव, नीलम यादव और कुछ अज्ञात लोगो  ने ताला तोड़कर घर के अन्दर घुस कर कब्जा करने का प्रयास किया ।
पीड़ित के मुताबिक उसने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि कब्जा करने वाले गिरोह में जो महिलाएं हैं वो खुले आम धमकी दे रही है कि अगर प्लाट उन्हें नहीं दिया तो वो अभय को फर्जी बलात्कार के मुकदमे में फंसा देगी। इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि 50 हजार रुपए नहीं दिए तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
इंस्पेक्टर बाबूपुरवा के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के बयान और प्लाट के दस्तावेज मांगे गए हैं।