
संवाददाता
कानपुर। स्वरूप नगर में एक फर्म के मालिक के साथ मशीन बेचने के नाम पर 39 लाख की धोखाधड़ी हो गई। भुगतान करने के बाद भी मशीन न मिलने पर जब उन्होंने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने इंकार कर दिया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने कोर्ट की मदद से आरोपियों के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोविंद नगर एस ब्लॉक निवासी जगदीश राम जोशी स्वरूप नगर स्थित गणेशा इकोपेट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है। जगदीश ने बताया कि उन्हें फर्म के लिए दो मशीनों की जरूरत थी। जिसके लिए गुजरात के सूरत के गोविंद जी इंड्रस्ट्रियल स्टेट कामरेज बालन स्थित बालाजी इंटरप्राइजेज के मेसर्स भावना हर्षित मेहता व राकेश गुप्ता से मशीनों की खरीदने के लिए बात हुई थी। जिसके बाद उन्होंने सितंबर व नवंबर 2023 में 39 लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए। बातचीत के दौरान यह तय हुआ था कि रुपए भेजने के 15 दिनों के भीतर मशीनों को भेज दिया जायेगा, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी मशीनें नही आई। इस पर उन्होंने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसा ने की धमकी देकर रुपए देने से मना कर दिया।
जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नही। इस पर उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।
थाना प्रभारी स्वरूप नगर सूर्य बली पांडे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।