
संवाददाता
कानपुर। जब नव विवाहिता पत्नी ने पति के दूसरी महिला से संबंध होने का विरोध किया तो पति ने उसे सीधे धमकी दे दी। पति ने कहा कि मैं दुबई जाऊंगा और वहां से तुम्हें तलाक दे दूंगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगी।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद पति समेत ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया है। पीड़िता ने सीसामऊ थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जरीब चौकी निवासी इरम नाज के मुताबिक उनका निकाह 20 फरवरी 2025 को मोती नगर जाजमऊ निवासी मोहम्मद नदीम के साथ हुआ था । इरम के मुताबिक निकाह के दूसरे दिन से ही ससुराल वालों ने दहेज को लेकर गाली गलौज, मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
इरम के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत 1090 पर कर दी थी। जिसपर उन्हें और पति, ससुराल वालों को 26 अप्रैल 2025 थाना दिवस पर बुलाया गया और वहां पर समझौता करा कर समाधान कर दिया गया था।
इरम के मुताबिक, 2 मई को पति मोहम्मद नदीम को विदेश जाना था। इसी को लेकर इरम की मां दामाद को विदा करने के लिए मिठाइयां लेकर घर पहुंची।
इरम के मुताबिक पति व ससुराल वालों ने इरम की मां के साथ अभद्रता की। इरम को उसी दिन पता चला कि उसके पति के दूसरी महिला से संबंध है। इस पर इरम ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। मां ने नदीम से उस बारे में पूछा तो वह चिल्लाने लगा।
इसके बाद उसने इरम को धमकी देते हुए कहा कि मैं रात 2:00 बजे सउदी रवाना हो जाऊंगा और वहाँ जा कर तुझको तलाक दे दूँगा। मै पांच साल से पहले यहाँ नहीं आऊंगा, तू मेरा कुछ भी नहीं कर सकेगी।
इरम के मुताबिक जब उसने विरोध किया तो पति ने मारपीट कर उसका गला दबा दिया और ससुराल वालों ने इसमें उसका साथ दिया। इरम ने पुलिस को सूचित किया मगर उससे पहले ही उसका पति रिश्तेदारों के साथ फरार हो गया।
इंस्पेक्टर सीसामऊ हिमांशु चौधरी के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।