
आ स. संवाददाता
कानपुर। एक बेहद खास मामला सामने आया है जिसमें दोस्ती यारी का फायदा उठाकर एक ट्रैवल एजेंट ने अपने दोस्त की कार हड़प ली है । पीड़ित ने अपने दोस्त से जब कार वापस मांगी तो उससे गाली गलौज की। पीड़ित ने अपने दोस्त के खिलाफ चकेरी थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी है।
बाघपुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने तीन माह पहले मारुति सुजुकी की अर्टिगा कार खरीदी थी। विनोद के बेटे विनय के दो दोस्तों राम सिंह का पुरवा भीमसेन निवासी राहुल और गुजैनी निवासी शिवम शुक्ला कि नियत कार पर खराब हो गई थी।
इन दोनों दोस्तों ने विनोद के पुत्र विनय को जानकारी दी कि मित्र राहुल सिंह की पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है, उन्हें अर्जेन्ट कार की जरूरत है। विनय ने अपनी कार दे दी। जब चार-पांच दिन बीतने के बाद विनय ने कार वापस मांगी तो आरोपियों ने आज कल करके टाला मटोली शुरू कर दी। जब आरोपियों ने गाड़ी देने से मना कर दिया तो विनय ने राहुल सिंह से सम्पर्क किया। राहुल सिंह।
पता चला कि उसकी पत्नी बिल्कुल ठीक है। साथ ही यह भी पता चला कि विनय की कार का गलत कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
विनय ने राहुल सिंह और शिवम शुक्ला को फोन किया तो आरोपियों ने जवाब दिया कि ज्यादा परेशान मत हो गाड़ी मिल जाएगी। अगर ज्यादा शिकायत करोगे तो गाड़ी से कोई अप्रिय घटना करके तुम्हें फंसा देंगे। तुम्हारी गाड़ी जीवन भर थाने पर खड़ी रहेगी।
इंस्पेक्टर चकेरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को गाड़ी लेकर थाने आने के लिए कहा गया है जो भी मसला है उसमें ठीक से विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।