August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
नौबस्ता के मछरिया में एक विधवा महिला की दुकान पर उसके देवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं जब महिला और उसके बेटे ने विरोध किया तो आरोपी ने भाभी को धमकी देते हुए कहा कि जैसे तेरे पति को मार दिया था। वैसे ही तुझे भी मार देंगे। पीड़िता ने इस मामले में नौबस्ता थाने में तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने महिला के देवर समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमीरपुर रोड मछरिया निवासी उर्मिला तिवारी के पति सुनील कुमार का देहांत हो चुका है। परिवार में उनका बेटा प्रखर हैं। प्रखर मार्केटिंग फील्ड में है और एक कम्पनी में काम करता है। प्रखर के मुताबिक उनका पुश्तैनी मकान मछरिया में है जिसमें एक कमरा और बाहर की एक दुकान उनके कब्जे में काफी समय से थी।
उर्मिला तिवारी के मुताबिक उन्होंने प्रखर के साथ मिलकर घर में अपने कब्जे वाले कमरे की मरम्मत करवाई थी। जिसका बचा हुआ मौरंग और गिट्टी देवर अनिल कुमार तिवारी ने गायब करवा दी। इसके बाद दुकान का शटर खुलवाकर उसपर कब्जा कर लिया। उर्मिला के मुताबिक जब आरोपियों का विरोध किया तो उन लोगों ने उर्मिला को गालियां दी। इसके अलावा धमकी देते हुए कहा की जैसे तेरे पति को मारा था वैसे ही तुझे मार देंगे।

उर्मिला के बेटे प्रखर ने बताया कि पिता सुनील कुमार का देहांत सन 1990 में हो गया था। आरोपी अनिल कुमार तिवारी रिश्ते में चाचा लगता है। प्रखर के मुताबिक इसी मकान को लेकर पिता का चाचा ताऊ से विवाद हुआ था। उन लोगों ने तब पिता को बेरहमी से मारा पीटा था। जिससे उनके गले में चोट आ गई और उनकी मौत हो गई थी। उस समय इन लोगों ने पिता के शव को पेड़ से लटकाकर उसे आत्महत्या दिखा दिया था।
इंस्पेक्टर नौबस्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Related News