March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
माघी पूर्णिमा के मौके पर आज शहर के सभी गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। सुबह भोर पहर से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरहर गंगे के जयकारों के साथ गंगा घाट गुंजायमान हो उठे। 

इस दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट पर बड़ी बहन सुनीता सिंह व अन्य परिजनों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। जिलाधिकारी ने गंगा स्नान के बाद सरसैया घाट में स्नान करने आए लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।  किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।
आज सुबह शहर के अटल घाट, परमट, सरसैया घाट, गोला घाट, मैस्कर घाट, सिद्धनाथ घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। घाटों पर बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं ने भी उत्साह के साथ स्नान कर किया।
सूर्याेदय से पहले गंगा स्नान करने की लोगों में होड़ मची रही। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाटों के किनारे शिवलिंग का निर्माण कर पूजा अर्चना की । इसके बाद दान कर पुण्य कमाया।
ज्योतिषाचार्य पीएन द्विवेदी ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान करने से आत्मा की शुद्धि होती है। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सुख और समृद्धि प्राप्त होती है।