December 7, 2025

• पेंशनभोगियों के निवास पर ही उनके डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र नवीनीकृत हुए।


आज़ाद संवाददाता
कानपुर। ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर ने अपने समस्त 15 जिलों में ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम का मासिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस शिविर में जिला नोडल अधिकारियों एवं उनकी टीमों ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना के प्रचार-प्रसार और डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र  के अद्यतनीकरण पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया। साथ ही, भविष्य निधि (पी.एफ.) से संबंधित शिकायतों का त्वरित एवं स्थायी समाधान भी प्रस्तुत किया गया।

इस माह के कार्यक्रम की सर्वाधिक चर्चित उपलब्धि रही विभाग की विशेष डोर-टू-डोर अभियान की सफलता। इसके अंतर्गत, 26 अक्टूबर, 2025 को ही विशेषज्ञ टीमों ने पेंशनभोगियों के निवास स्थल पर जाकर उनके डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र नवीनीकृत किए। इस जन-केंद्रित पहल का सीधा लाभ यह हुआ कि हजारों योग्य लाभार्थी, जिनकी पेंशन पिछले पाँच वर्षों से अधिक समय से रुकी हुई थी, को दीर्घकालीन समस्या से मुक्ति मिल गई है। इस सकारात्मक कदम से अब इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लाखों रुपये की बकाया पेंशन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

क्षेत्रीय आयुक्त शाहिद इकबाल ने इस मिशन की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि यह आयोजन प्रत्येक माह की 27 तारीख (अवकाश होने पर अगले कार्यदिवस) को नियमित रूप से सभी जिलों में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम स्थल की पूर्व सूचना समाचार-पत्रों तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए साझा कर दी जाती है।

उन्होंने सभी पी.एफ. सदस्यों और हितधारकों से आग्रह किया कि वे इन सहूलियत भरे शिविरों का भरपूर लाभ उठाएँ और सरकारी योजनाओं का अधिकतम फायदा प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *