August 8, 2025

—17 अगस्त से 6 सितंबर तक यूपी क्रिकेट लीग के 34 मुकाबलों में भिड़ेंगी 6 टीमें।

संवाददाता

कानपुर। तमन्ना भटिया , सुनिधि चौहान और दिशा पटानी जैसे बॉलीवुड सितारों के जलवों के साथ इस बार की यूपी क्रिकेट टी-टवेन्टी लीग की शुरुआत होगी। यूपीसीए की मीडिया कमेटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार 17 अगस्त से 6 सितंबर तक यूपी लीग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे जिसमें खिताबी मुकाबला समेत 34 मैच खेले जांएगे। 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित यूपी टी 20 लीग का तीसरा सीज़न 17 अगस्त से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के उत्साह को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। जिसमें छह टीमें कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मेव-रिक्स, नोएडा किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास हिस्सा लेंगी। लीग के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर क्रिकेट का बुखार चढ़ने वाला है।  

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इस साल 17 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। यूपी टी-20 लीग 2025 का उद्घाटन समारोह बॉलीवुड सितारों की चमक-धमक से रोशन होगा, जहां कई दिग्गज कलाकार मंच पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे।

लीग की शुरुआत ही रोमांचक मुकाबले से होगी। पहला मैच गत चैंपियन मेरठ मावरिक्स और पिछली बार की उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 17 अगस्त को रात 7:30 बजे से शुरू होगा। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

यूपीसीए के अनुसार हमारा उद्देश्य साफ है प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देना ताकि वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकें। यूपीसीए के पदाधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल भी इस लीग से कई नए सितारे उभरेंगे।