November 22, 2024

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में फेल को पास कराने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी को विवि प्रशासन ने गिरफ्तार कराने में सफलता प्राप्‍त कर ली है। गैंग के दो शातिरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की। इस मामले में पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड आरोपी चपरासी व उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कल्याणपुर पुलिस ने सीएसजेएमयू के फेल छात्र नेहाल हुसैन रिजवी की अंक तालिका में फेरबदल कर रिकॉर्ड रूम के चपरासी जगदीश ने साथियों के साथ मिलकर उसे पास कर दिया था। मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड चपरासी जगदीश व उसके साथी शिवकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरार चल रहे तीसरी आरोपी आशीष राय को पुलिस ने दलहन संस्थान के गेट से पकड़ लिया है। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। बता दें, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, उप कुलसचिव अंजली मौर्या की टीम मामले की जांच कर रही है।कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की जड़ तक जाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *