
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि को शराब ठेके में चोरी हुई। नरवल मोड़ स्थित शराब ठेके से चोरों ने कैश काउंटर का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए की नकदी और एक पेटी अंग्रेजी शराब चुरा ली।
शराब ठेका सरसौल के भारतपुरवा निवासी मोनू पाल की पत्नी अर्चना देवी के नाम पर है। सुबह मोनू दुकान पहुंचा तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो कैश काउंटर का ताला भी टूटा था।
मोनू ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में अज्ञात चोर चोरी करते हुए दिख रहे हैं। महाराजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।