आ स. संवाददाता
कानपुर। रावतपुर इलाके में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए ज्वैलरी समेत करीब लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिए। ये घटना उस वक्त घटी जब पीड़ित अपने बीमार भाई को अस्पताल लेकर गए थे। उनके द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपित चोरों की तलाश में जुट गई है।
रावतपुर के गणेश नगर गांव में रहने वाले पीड़ित संजय कटियार का मेडिकल स्टोर है। गुरुवार की सुबह उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात अचानक उनके छोटे भाई की तबियत बिगड़ गयी थी। जिसे लेकर वह अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया । रात भर अस्पताल में रहने के बाद सुबह जब वह घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई।
पुलिस को दिए गए बयान में जन्होने बताया कि घर मे कोई नही था। इस बात का फायदा उठाते हुए चोर घर मे दाखिल होकर अलमारी का लॉकर तोड़कर घर मे रखी ज्वैलरी और नकदी समेत दस लाख रुपए का माल चुरा ले गए।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांचा जा रहा है। इस मामले में जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।