July 1, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। बिठूर क्षेत्र में एक बंद घर चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए।

ग्राम परगही बांगर, मंधना, थाना बिठूर में रानी पत्नी मुकेश के घर रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 

पीड़िता रानी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात भर घर से बाहर थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बॉक्स में रखे आभूषण एवम नकदी चोरी कर ली। 

घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। अंधेरा होने के कारण उनके चेहरे स्पष्ट नहीं हो रहे, लेकिन वे साल ओढ़े हुए दिख रहे हैं। फुटेज के आधार पर आस-पास के लोगों से गोपनीय रूप से पहचान कराई जा रही है। इसके साथ ही अन्य संभावित सुरागों पर भी जांच की जा रही है। 

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने हेतु एक विशेष टीम गठित की है। उनकी पहचान होते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम लगातार मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।