कानपुर। शटर काटकर दुकानों से नगदी और अन्य सामानों को आसानी से पार करने वाला शातिर चोर एक मुठभेड के दौरान पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस से मुठभेड के दौरान शातिर अपराधी को पैर में गोली लग गयी जिसके चलते वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार शातिर चोर ज्वैलर्स शॉप का शटर काटकर लाखों के जेवरात उड़ाने वाले पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने शातिर चोर अनमोल सिंह के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए हैलट में भर्ती कराया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया- शताब्दी नगर पनकी निवासी अनुज तिवारी की पनकी में श्री बांके बिहारी ज्वैलर्स एंड रत्न केंद्र के नाम से दुकान है। बीते 8 अगस्त को चोरों ने शटर काटकर करीब दो किलो चांदी के जेवरात और लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर लिया था। मामले में पनकी पुलिस एफआईआर दर्ज करके चोरों की तलाश में जुटी थी। इसके साथ ही शातिर चोर अनमोल सिंह पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। सोमवार भोर में पुलिस को सूचना मिली कि अनमोल सिंह का गैंग फिर से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। पनकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके चेकिंग कर रही थी, इस दौरान आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने अनमोल सिंह के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। पूछताछ के दौरान अनमोल ने अपने गैंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।अनमोल सिंह के ठिकाने से पुलिस ने चोरी झुमका, पांच जोड़ी पायल समेत अन्य जेवरात भी बरामद किया है। अनुज के गैंग में शामिल अन्य चोरों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। अनमोल को प्राथमिक उपचार के लिए हैलट में एडमिट कराया गया है। इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।