February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था । बर्फीली हवाओं ने दिन का पारा गिरा दियाqq। वहीं पारा गिरने और हवा में नमी बढ़ने से सुबह घना कोहरा छा गया। दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने से बारिश के आसार बन गए हैं।
पिछले दिन तेज धूप निकलने से कानपुर वासियों ने राहत की सांस ली थी। रात के तापमान में 2.5 डिग्री की कमी आ गई थी,लेकिन दिन का पारा 6.2 डिग्री बढ़ गया। इस बीच नए पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। इसका असर अगले 24 से 48 घंटों बाद दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अब रात का तापमान गिरेगा और दिन में मौसम सामान्य रहेगा।
एक नया पश्चिमी विक्षोभ गुजरते ही करीब 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं थी । इन हवाओं ने तापमान भी गिराया था । उत्तर-पश्चिमी हवाएं होने के कारण यह बर्फीली थी । इन तेज हवाओं ने शहरवासियों को कंपकंपा दिया था । जब आसमान साफ हुआ और तेज धूप खिली तो सर्दी से कुछ राहत मिली।
शनिवार को अधिकतम तापमान 16.4 से सीधे 22.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। इसमें कुल 6.2 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा। इसी तरह न्यूनतम पारा 10 डिग्री से 7.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह सामान्य से कम रहा। रात में कोहरा और हल्की बदली के कारण तापमान तेजी से नहीं गिर सका।
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी से और दूसरा 22 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। पहाड़ों पर बारिश व बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का मानना है कि फिलहाल सर्दी से पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी।
अगले 24 से 48 घंटों में दिन में कोहरा व धुंध नहीं रहने की संभावना है पर रात में कोहरा रहने की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटों के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि अभी 25 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि होने का खतरा भी बना रहेगा।