February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
केस्को के विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत कार्य कराए जाने के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही । अहिरवां, जगतापुरवा, चेत नगर और संजीव नगर में सबसे लंबी कटौती रही, जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रही ।
पराग डेयरी, रतनदीप, न्यू साकेत नगर, लाल कालोनी और कच्ची बस्ती में दोपहर 12 से 3 बजे तक बिजली कटौती रही। बिठूर के सिंहपुर क्षेत्र में भी दोपहर 12 से 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रही। हार्समैन बाग, लाल पैलेस, ओ ब्लॉक, सफेद कालोनी और केडीए रेजीडेंसी में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक, तथा नवीननगर और शिवाजीनगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं आई।