October 19, 2025

संवाददाता
कानपुर।
दीपावली के त्योहार पर शहर में पटाखों का बाजार सज गए है। पटाखा बाजार के पहले दिन खरीदारों की अच्छी भीड़ देखने को मिली। यूनियन क्लब मैदान स्थित बाजार में लोग धमाके वाले पटाखों की बजाय रोशनी वाले पटाखों को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे थे। उनका कहना था कि पटाखे में धमाका कम हो, लेकिन रोशनी इतनी हो कि आसपास का क्षेत्र रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाए।
पटाखा कारोबारी गोपाल दोसर ने बताया कि इस बार शेर, मोर और कैन वाले अनार डिमांड में हैं। ये ग्रीन पटाखे हैं, जो रोशनी भरपूर करते हैं और धुआं बहुत कम छोड़ते हैं। इन नए वैरिएंट के अनार हल्की आवाज के साथ रोशनी भी देंगे।
गोपाल ने कहा कि जहां रोशनी वाले पटाखों की मांग जोरों पर है, वहीं धमाका प्रेमियों की संख्या भी कम नहीं है। कुछ ग्राहक तेज धमाका करने वाले सुतली व नलकी बम खरीदने भी आ रहे हैं। 

बच्चों में रंगबिरंगी फुलझड़ी, अनार और चकरघिन्नी का क्रेज अभी भी बना हुआ है।
शहर में यूनियन क्लब मैदान, बृजेंद्र स्वरुप पार्क और बिठूर समेत कई जगहों पर पटाखा बाजार लगे हैं। 

पटाखा बाजार की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। सभी बाजारों में फायर विभाग की गाड़ियां तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।