October 30, 2025

संवाददाता
कानपुर।
ककवन थाना क्षेत्र के गांवों में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। बंदरों के झुंड घरों की छतों और गलियों में उत्पात मचा रहे हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में दो-तीन बच्चे घायल हुए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह से बंदरों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। ये बंदर सुबह से देर शाम तक गलियों में घूमते रहते हैं। वे घरों की छतों से कपड़े, सब्जियां और खाने-पीने का सामान छीन लेते हैं।
ककवन बाजार में भी बंदरों का उत्पात जारी है। व्यापारियों का कहना है कि बंदरों के डर से उन्हें दुकानें समय से पहले बंद करनी पड़ रही हैं। एक दुकानदार ने बताया कि बंदरों के आने पर ग्राहकों में भगदड़ मच जाती है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है।
ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वन विभाग की टीम केवल औपचारिक दौरा करके लौट जाती है।
ग्रामीणों की मांग है कि बंदरों को पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। ककवन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और शीघ्र ही वन विभाग तथा नगर पंचायत की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी।
फिलहाल, ककवन क्षेत्र के लोग बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं और अपनी सुरक्षा के लिए घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने को मजबूर हैं। वे प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। 

Related News