July 3, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नगर निगम में आज महापौर प्रमिला पांडे की अध्यक्षता में कल्याणपुर, रावतपुर, मसवानपुर, काकादेव क्षेत्र में हो रही जलभराव की समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर ने पार्षदों से जलभराव की रिपोर्ट मांगी, जिस पर पार्षदों ने कहा कि जरा सी बारिश से इलाके में जलभराव की समस्या खड़ी हो रही, जिस पर महापौर ने सख्त लहजे में कहा कि अगर इलाके में पानी भरा मिला तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानें। महापौर ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में कम समस्याएं आ रही हैं।
शहर में हो रहे जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए आज कानपुर नगर निगम के अधिकारियों व पार्षदों के साथ महापौर ने बैठक की। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि जलभराव संबंधी समस्या को लेकर रोजाना एक जोन के अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
महापौर ने कहा कि पिछली वर्ष की अपेक्षा इस बार शहर में काफी कम जलभराव हो रहा है। पहले रोजाना 100-100 फोन आते थे, लेकिन अब कुछ ही जगह से समस्याएं सामने आ रही हैं। बैठक में इंजीनियरिंग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 80 फीसदी नाला सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। बैठक में महापौर ने पार्षदों से सीधा सवाल करते हुए कहा, क्या आपके क्षेत्र में कहीं भी पानी की समस्या है? अगर है तो तुरंत निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई समय से होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी इलाके में पानी भरा मिला तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय है। महापौर ने कहा कि जो काम अधूरे हैं, उन्हें अगले 15 दिनों में हर हाल में पूरा कर लिया जाए।