April 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। यूपी समेत कानपुर में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर और आसपास के जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है।
नगर में देर रात से ही तेज हवाएं चली। देर रात हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बदले मौसम से तापमान में कानपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

बदले मौसम के मिजाज के बाद शनिवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री से कम दर्ज किया गया। 
मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का घेरा पंजाब और आसपास, एक अन्य चक्रवातीय घेरा पश्चिमोत्तर राजस्थान और उससे सटे इलाकों पर भी बना हुआ है। इसके अलावा एक और चक्रवातीय प्रणाली उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर है।
एक टर्फ रेखा भी पश्चिम राजस्थान से विदर्भ तक फैली हुई है, जो पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से होकर गुजरती है। एक चक्रवाती हवाओं का घेरा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर भी सक्रिय है। इस कारण से यूपी में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कानपुर के साथ ही यूपी में 13 अप्रैल तक आंधी-पानी का यलो अलर्ट रहेगा, लेकिन कानपुर और आसपास 12 अप्रैल को आज ऑरेंज अलर्ट है। 4 अन्य मौसमी सिस्टम के कारण यह स्थितियां बनी हुई हैं। 
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया अगले 24 घंटों में कानपुर समेत पूरे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश संभव है। तूफानी गति से हवाएं चल सकती हैं। गरज चमक के साथ बारिश संभव है। किसान सतर्क रहें।
सुबह से कड़ी धूप निकली हुई थी । हल्की हवाएं चल रही थी । कड़ी धूप निकलने के बाद भी हवा में हल्की ठंडक बनी हुई थी । हवा में नमी और कड़ी धूप से लोगों को उमस ने सताया । 8.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली।