October 18, 2024

कानपुर। चोरो का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने बेखौफ होकर एक साथ तीन घरो में लाखो की चोरी को अंजाम देते हुए नगर की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया । रात के अँधेरे में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चुराए साथ ही वो नगदी चोरी कर ले गए। सुबह होने पर ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए तो वहां चोरी हुआ कुछ सामान बिखरा  पड़ा  मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है।

इस घटना की भुक्तभोगी महाराजपुर क्षेत्र के रामनगर की निवासी सोनम ने बताया कि उनके घर से लाखो के जेवर और 10 हजार की नकदी गायब है। चोरी हुए जेवर मे दो जोड़ी तोड़िया, सोने का हार, कमर पेटी, पैर के छल्ले, 100 ग्राम चांदी, नाक की कील, हाथ के कड़े चोर ले गए है। वह परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने फोन करके चोरी की घटना की जानकारी दी। सोनम के घरवाले जब घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा था। कमरे के अंदर अलमारी और बक्शे खुले पड़े  थे। कमरे में सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा था।

सोनम के पड़ोसी रामखिलावन के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। रामखिलावन की पत्नी शांति ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्होंने अपने घर में  देखा तो बक्शे का ताला टूटा हुआ है। बक्शे में रखे सोने के झाले, चांदी की बिछिया, सोने का लाकेट, चांदी की तोड़िया व नकद चोरी हुए है।
इन दो घरो में चोरी करने के बाद चोरों ने पड़ोस के ही रहने वाले कौशल के घर को भी निशाना बनाया कौशल ने बताया कि पिछली शाम को खाना खाकर बरामदे में सो गए थे । सुबह आंख खुली तो देखा बक्शे का ताला टूटा हुआ है। उस बक्शे में 20 हजार रुपए नकद रखे  थे।

इस चोरी की घटना पर सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।